शब्बीर अहमद,भोपाल। रायसेन में दो समुदाय बीच हुए खूनी संघर्ष की उच्चस्तरीय जांच की मांग कमलनाथ ने की है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के रायसेन ज़िले के खमरिया पौडी गाँव में कल हुए एक आपसी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत होने और कई लोगों के घायल होने की दुखद घटना घटी है. पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो. इस घटना के दोषी जो भी उस पर कड़ी कार्रवाई हो.

आम जनता की जेब से जुड़ी खबर: सांची का दूध हुआ महंगा, 2 से 5 रुपये तक बढ़ाए गए दाम, देखिए पूरी रेट लिस्ट

रायसेन जिले के सिलवानी थाना के तहत चंदपुरा खम्हरिया ग्राम में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद प्रशासन ने आरोपी का मकान ढहा दिया है. घटना देर रात की है. जब दोनों पक्षों में हुई गोलीबारी में राजू आदिवासी की मौत हो गई है. जबकि दोनो पक्षों के 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाई करते हुए आरोपी का मकान जेसीबी से ढहा दिया है.

दो समुदाय में खूनी संघर्षः सीएम शिवराज मिले घायलों से, मृतक के परिजनों को 5-5 और गंभीर घायलों को दो-दो लाख मुआवजे की घोषणा, इधर प्रशासन ने आरोपी का मकान ढहाया, 13 आरोपी हिरासत में

सीएम शिवराज घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और मुआवजे का ऐलान किया है. उन्होंने मृतक परिवारों को पांच-पांच लाख, गंभीर घायलों को दो-दो लाख और अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि घोषणा की है. उन्होंने घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि अपराधियों को कठोरतम दंड मिलेगा.

Big Breaking: दो समुदायों में खूनी संघर्ष: दोनों पक्षों ने चलाई गोलियां, दो की मौत, 40 से ज्यादा घायल, गांव पुलिस छावनी में तब्दील, इंटरनेट सेवाएं ठप, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus