रायपुर। तीन साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का महाझूठ फुल कॉन्फिडेंस के साथ बोल रहे हैं. इसी को लेकर रमन सिंह ने ट्वीट किया था. इस पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने तंज कसा है.
रमन सिंह जी आप अपने ट्वीट को डिलीट कर सकते हैं लेकिन सच्चाई को छुपा नहीं सकते हैं@drramansingh @BJP4CGState @ZeeMPCG @IBC24News @News24_MPCG @CgSwaraj @News18CG @PressRj @sanjeetkumar_08 @GouravSharmaRPR @aajtak pic.twitter.com/tAEqHrqEWy
— Dhananjay singh Thakur (@DhananjayPCC) January 11, 2022
इस मामले को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह को हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार ने 5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी. युवाओं को नौकरी दी. उन्होंने ट्वीटकर इस बात को स्वीकार किया है. भले उन्होंने ट्वीट को डिलीट किया, लेकिन स्वीकार किया. हम उनकी मजबूरी को समझते हैं. उन्होंने कहा कि रमन कार्यकाल में नौकरियों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे, लेकिन भूपेश सरकार में खोल दिए गए हैं.
वहीं धनजंय सिंह ठाकुर ने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सच्चाई को स्वीकार किया. उनके शासनकाल में बेरोजगारी 22.2% था आज 2.1% है. यह भूपेश सरकार द्वारा लोगों को रोजगार देने का काम किया गया, जिसका नतीजा है. लोगों को आज रोजगार मिल रहा है. रमन सिंह जी आप अपने ट्वीट को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन सच्चाई को छुपा नहीं सकते हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल रेडियो वार्ता मे यह दावा किया था कि बीते तीन साल में छत्तीसगढ़ के 4 लाख 65 हजार से अधिक लोगों को सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में कार्य करने का अवसर मिला है. इसके अलावा 30 हजार नौकरियां नए उद्योगों मे मिली हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक