रायपुर। तीन साल में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भूपेश सरकार को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का महाझूठ फुल कॉन्फिडेंस के साथ बोल रहे हैं. इसी को लेकर रमन सिंह ने ट्वीट किया था. इस पर अब सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के कई नेताओं ने तंज कसा है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह को हम धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि उन्होंने बताया कि भूपेश सरकार ने 5 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी. युवाओं को नौकरी दी. उन्होंने ट्वीटकर इस बात को स्वीकार किया है. भले उन्होंने ट्वीट को डिलीट किया, लेकिन स्वीकार किया. हम उनकी मजबूरी को समझते हैं. उन्होंने कहा कि रमन कार्यकाल में नौकरियों के दरवाजे बंद कर दिए गए थे, लेकिन भूपेश सरकार में खोल दिए गए हैं.

वहीं धनजंय सिंह ठाकुर ने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सच्चाई को स्वीकार किया. उनके शासनकाल में बेरोजगारी 22.2% था आज 2.1% है. यह भूपेश सरकार द्वारा लोगों को रोजगार देने का काम किया गया, जिसका नतीजा है. लोगों को आज रोजगार मिल रहा है. रमन सिंह जी आप अपने ट्वीट को डिलीट कर सकते हैं, लेकिन सच्चाई को छुपा नहीं सकते हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल रेडियो वार्ता मे यह दावा किया था कि बीते तीन साल में छत्तीसगढ़ के 4 लाख 65 हजार से अधिक लोगों को सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में कार्य करने का अवसर मिला है. इसके अलावा 30 हजार नौकरियां नए उद्योगों मे मिली हैं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला