जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत इन दिनों जोधपुर प्रवास पर हैं. इसी बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बुधवार सुबह लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंचकर उनसे भेंट की. दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई, हालांकि चर्चा का विषय सार्वजनिक नहीं हो पाया.

मोहन भागवत 1 सितंबर को जोधपुर पहुंचे थे और यहां 10 सितंबर तक रहेंगे. 5 से 7 सितंबर के बीच शहर में अखिल भारतीय समन्वय बैठक का आयोजन भी होना है.
पश्चिम राजस्थान के दौरे पर वसुंधरा
वसुंधरा राजे बीते दो दिनों से पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर हैं. सोमवार रात वह जोधपुर पहुंचीं और अजीत भवन में विश्राम किया. मंगलवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ पहुंचकर उन्होंने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम के परिवार से मुलाकात की और निधन पर संवेदना व्यक्त की.
जैसलमेर रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में राजे ने कहा – “ईश्वर में आस्था रखने से मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं, भले ही इसमें कुछ समय लगे.” इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव की दशम वीर तेजाजी जयंती और खेजड़ली मेले की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं.
धार्मिक स्थलों पर दर्शन
जैसलमेर से लौटते समय राजे ने रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव की समाधि में दर्शन किए. बुधवार को RSS प्रमुख से मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ा रामद्वारा जाकर संत रामप्रसाद से आशीर्वाद लिया. इसके बाद जुगल जोड़ी मंदिर में संत अचलानंद गिरी से भी भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
युवाओं से मुलाकात
अजीत भवन लौटकर वसुंधरा राजे ने SI भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुलाकात की और कहा कि “किसी भी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए और दोषियों को बच निकलने का अवसर नहीं होना चाहिए.”
आज का कार्यक्रम
एकादशी होने के कारण वसुंधरा राजे ने अजीत भवन में पूजा-अर्चना की. देर शाम चार बजे के बाद वह पुष्कर रवाना होंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक