राजनांदगांव। पूर्व कांग्रेस सांसद देवव्रत सिंह अपने 500 कार्यकर्ताओं के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) पार्टी में शामिल हो गए. तीन जिला पंचायत सदस्य, एक ब्लॉक अध्यक्ष समेत 500 कार्यकर्ता भी उनके साथ जोगी कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
बता दें कि कांग्रेस पर खुद की उपेक्षा का आरोप लगाकर देवव्रत सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे जोगी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. जेसीसीजे मुखिया अजीत जोगी के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं, इसलिए भी ये अटकलें तेज़ हो गई थीं. उन्होंने पिछले दिनों सपरिवार जोगी निवास में डिनर भी किया था.
इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, लिहाज़ा देवव्रत सिंह के कांग्रेस छोड़कर जेसीसीजे में शामिल होने का असर चुनाव में देखने को मिल सकता है. बहरहाल देखना होगा कि आखिर इससे कांग्रेस को कितना नुकसान होता है.