स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में क्रिकेट एक धर्म है तो खिलाड़ी उसके देवता और प्रशंसक पुजारी. लोग अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए न जाने क्या-क्या करते हैं. कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बड़े-बड़े कट-आउट लगवाता है तो कोई उनकी मंदिर स्थापित करता है. अब एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जिसमें अपने जमाने के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने क्रिकेट के देवता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम वाले स्टेशन का जिक्र किया है. दरअसल, क्रिकेट से कमेंटेटर बने गावस्कर ने अपने सोशल मीडिया पर सचिन नाम के रेलवे स्टेशन की तस्वरी साझा करते हुए खुशी जाहिर की है.

बता दें कि, सचिन रेलवे स्टेशन (Sachin station. Surat, Gujarat) गुजरात के सूरत में स्थित है. गावस्कर ने सचिन को अपना पसंदीदा व्यक्ति बताया और उनके नाम पर रेलवे स्टेशन का नामाकरण करने वाले लोगों की भी सराहना की है. गुजरात का तीन प्लेटफॉर्म वाला सचिन रेलवे स्टेशन सूरत का छोटा-सा स्टेशन है. यह मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली मुख्य लाइन पर स्थित है. गावस्कर ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि पिछली शताब्दी में सूरत के पास एक रेलवे स्टेशन का नाम हमारे क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक और मेरे पसंदीदा क्रिकेटर सचिन के नाम पर रखने वाले लोगों की दूरदर्शिता कमाल है.

Read more- Ind vs Aus Match in Raipur : भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने फैंस हुए क्रेजी, टिकट के लिए इंडोर स्टेडियम में लगी युवाओं की भीड़, कोई सूर्यकुमार तो कोई अर्शदीप को चाहता है देखना

गौरतलब है कि, क्रिकेट से संन्यास के बाद गावस्कर कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि सचिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स (MI) के मेंटॉर हैं. गावस्कर के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन रेलवे स्टेशन को ढूंढना शुरू कर दिया है, जिसका नाम उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम पर है. ज्ञात हो कि, इटारसी-नागपुर मुख्य लाइन पर आमला और कोहली नाम के रेलवे स्टेशन पड़ते हैं. आमला जंक्शन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम आमला (Hashim Amla) और कोहली स्टेशन विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम से मिलता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus