रायपुर. महासमुंद के पूर्व निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा की बीजेपी में घर वापसी हो गई है. चोपड़ा ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के सामने बीजेपी में शामिल हो गए है. इसके अलावा रायपुर के निर्दलीय पार्षद मृत्युजय दुबे ने भी पार्टी की सदस्यता ले ली है.

विमल चोपड़ा ने कहा कि मुझे देश के​ लिए काम करना है इसलिए घर वापसी कर रहा हूं. भाजपा के नेतृत्व में ही भारत आज विश्व में एक अलग पहचान बना पाई है. बता दें कि विमल चोपड़ा 2013 विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट कटने से पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी.

बीजेपी की और बढ़ेगी ताकत

पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है. अपने संघर्ष के बलबूते, अपने मुद्दों को लेकर, बगैर राजनीतिक दल का सहारा लिए कोई व्यक्ति यदि आगे बढ़ता है, तो निश्चित तौर पर यह धारा के विपरीत चलने जैसा है. आज ये लोग अपनी पूरी शक्ति के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इनके आने से बीजेपी की ताकत बढ़ेगी. विमल चोपड़ा की यह घर वापसी है. मैं उनका स्वागत करता हूँ. मृत्युंजय दुबे ने रायपुर में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में अपनी पहचान बनाई है. स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स के जरिए उन्होंने यह पहचान बनाई है. वैचारिक सोच में वह हमेशा हमारे साथ रहे हैं. उनके बीजेपी में आने से नई पीढ़ी को भी अवसर मिलेगा. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का बड़ा लक्ष्य है. यकीनन हम सब आगे बढ़ेंगे.

फिर से बनाना है मोदी को प्रधानमंत्री

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की ताकत बढ़ाने और नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने आप सबने बीजेपी में प्रवेश किया है. मैं सबका अभिनंदन करता हूँ. सबका स्वागत करता हूँ. जिन लोगों ने पार्टी प्रवेश किया है. उनसे आग्रह है कि परिश्रम की पराकाष्ठा कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कमल फूल को जीतना है.

इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ली है सदस्यता

पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, महेंद्र जैन- पार्षद, देवीपढ़ो राठी, अरविंद,  राजेंद्र चंद्राकर, शोभा शर्मा, लक्ष्मी परदेसी साहू, चंद्रशेखर जलछत्री, शेख लाल साहू- जनपद अध्यक्ष बागबाहरा, वाणी तिवारी -जनपद सदस्य, रूपलाल पटेल- जिला अध्यक्ष सरपंच संघ, मनजीत अरोरा, जितेंद्र साहू, सुनील निषाद, सम्मी सलूजा, लोकनाथ पटेल, इमरान हुसैन, प्रेमलाल यादव, अमृत लोधी, जोगी निषाद, बच्चन सिंह, राकेश सचदेव, महेंद्र शिवा, विक्की गुरुदत्ता, सुरेंद्र दास, भरत खत्री, अंकित लोहिया, मोहन साहू, पवन साहू, यशवंत साहू, लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रयास चोपड़ा, वीरेंद्र सोनी, मनीष बग्गा, सुभाष रात्रि, अशोक साहू, हन्नी साहू, छन्नू साहू, अशोक, भागवत, कीर्ति बघेल, उमाशंकर साहू, अनुचंद्राकर, रवि निर्मलकर, महेश चौहान, जगन्नाथ छोरा, चंद्रकांत, सोना डूमर, हिम्मत, संजय यादव, अमर दास बघेल, कमला बरिहा, तेजराम साहू समेत कुछ और कार्यकर्ताओं ने ली है पार्टी की सदस्यता.

आपको ये भी बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि महासमुंद से निर्दलीय विधायक रहने के दौरान विमल चोपड़ा की भाजपा में घर वापसी हो सकती है. लेकिन उन्होंने भाजपा की सदस्या नहीं ली थी और फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ी और हार का सामना करना पड़ा. अब जाकर लोकसभा चुनाव 2091 के समय अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ले ली है.