अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) ने डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kumar Saxena) को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना एक लोकतांत्रिक अधिकार है। प्रदर्शन के नाम पर कार्रवाई और छात्रों के साथ ज्यादती करना अनुचित नहीं है।

डीजीपी सुधीर सक्सेना को संबोधित पत्र में अजय सिंह ने लिखा- प्रदेश की राजधानी भोपाल तथा इंदौर में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन/प्रदर्शन करने वाले छात्रों तथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों पर पुलिस द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। इसके साथ उनसे दस से पचास हजार रुपये के बांड भी भरवाए जा रहे हैं।

गणना में अनुपस्थित प्रधान आरक्षक निलंबित: कमलनाथ ने कहा- यह सरकार की अमानवीयता, निलंबन वापस लेने किया आग्रह

एनएसयूआई नेता रवि परमार का जिक्र करते हुए कहा कि विगत 26 अप्रैल, 23 को छात्र नेता रवि परमार को स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पुलिस थाना टीटी नगर, भोपाल में 11 घंटे तक बिठाकर रखा गया जबकि इन पर धारा 151 लगाई गई थी जिसमें तत्काल मुचलके पर छोड़ने का प्रावधान है। इसी तरह कई छात्रों पर पुलिस ने एक ही मामले में एफआईआर भी दर्ज की और बांड भी भरवाये।

अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आंदोलन/प्रदर्शन करना एक लोकतांत्रिक अधिकार है। इसमें शामिल होने वाले छात्रों पर इस प्रकार की सख्त कार्यवाही किया जाना अनुचित है। उन्होंने डीजीपी से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस द्वारा छात्रों के साथ ज्यादती और सख्ती रोकने के लिए समुचित आदेश देने का कष्ट करें।

Sex Racket में पकड़ाए BJP नेता: स्पा सेंटर में मना रहे थे रंगरेलियां, बड़े नेताओं के दौरे से पहले पार्टी से निष्कासित, जेल में कट रहीं रातें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus