रायपुर. कांग्रेस नेता को दिल्ली में रोके जाने पर सियासत तेज हो गई है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे. बिना किसी कारण के पुलिस किसी को भी नहीं रोकती. लोकतंत्र है. देश में सबको बराबरी का हकदार है. कांग्रेस का एक ही काम रह गया है आरोप, आरोप और आरोप लगाना.
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, जनता का अधिवेशन नहीं है यह कांग्रेस का अधिवेशन है. इस अधिवेशन से छत्तीसगढ़ को कोई फायदा नहीं है. ईडी जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में कार्यवाही कर रही है, कांग्रेस का एक ही काम है भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार करना. कांग्रेस एक भी विकास का काम नहीं करती.
विधायक अग्रवाल ने कहा, अधिवेशन में शामिल होने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना का लाभ गरीबों को क्यों नहीं मिल पा रहा है. छत्तीसगढ़ में सरकार आखिर शराबबंदी क्यों नहीं कर रही. बुजुर्गों को पेंशन क्यों नहीं मिल पा रहा है. छत्तीसगढ़ की जनता को इस अधिवेशन से सिर्फ परेशानियां होगी, फायदा कुछ नहीं होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक