धमतरी. श्रमिक दिवस पर सीएम भूपेश बघेल की ओर से बोरे बासी खाने की अपील पर पूर्व मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने प्रेसवार्ता में कहा कि बोरे बासी खाने के लिए दिवस मनाने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि कल भूपेश बघेल फरा दिवस मना लेंगे.

खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा की हार पर चंद्राकर ने कहा, भूपेश बघेल चुनाव को जिस दिशा में लेकर जा रहे हैं, उसमें आम आदमी दूर हो जाएगा. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई पर उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में संकट है. यूरोपियन यूनियन और दूसरे देश एक दूसरे पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. आप इंतजार कीजिए, युद्ध खत्म होते ही सब ठीक हो जाएगा. चंद्राकर ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की जमीन धन्ना सेठों के कब्जे में है, उनका आसानी से डायवर्सन हो जाता है. गरीब आदमी को पटवारी घूस मांगता है.

अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान

चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल को बताना चाहिए कि कोरोना का पैसा कहां है. हम सड़क, सदन और न्यायालय की लड़ाई लड़ेंगे. दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में आंगनबाड़ी के पास पैरा बम मिलने के बारे में अजय चंद्राकर ने कहा, नक्सल समस्या से निपटने के लिए भूपेश सरकार की कोई नीति नहीं है. वहीं राज्यभर में अघोषित बिजली कटौती से किसान परेशान हैं.