शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की ओर से पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए जाने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में भी असर दिखने लगा है. यहां कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कमेश्वर पटेल पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कपिल सिब्बल को बीजेपी दलाल बताया है.

इसे भी पढ़ें ः आखिर दिग्विजय सिंह ने भी कर दी RSS और अमित शाह की जमकर तारीफ, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कपिल सिब्बल बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. कपिल सिब्बल को अनर्गल बयान नहीं देना चाहिए. वे सत्ता पक्ष के दलाल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जो आरोप लगा रहे हैं. वो मोदी पर कितनी बार हमला करते हैं ये साठगांठ है. बीजेपी की आलोचना करने की जगह नेता कांग्रेस की पर हमला बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा विवाद मामले में कमेटी ने जांच की तेज, इन शहरों में साक्ष्य जुटाने जाएगी टीम

बता दें कि सिब्बल ने पार्टी की पंजाब इकाई में मचे घमासान और कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर बुधवार को पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर इस स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए तथा संगठनात्मक चुनाव कराये जाने चाहिए. उन्होंने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने का उल्लेख करते हुए गांधी परिवार पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया था कि ”जो लोग इनके खासमखास थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन जिन्हें वे खासमखास नहीं मानते वे आज भी इनके साथ खड़े हैं.” सिब्बल ने जोर देकर कहा, ”हम ‘जी हुजूर 23’ नहीं हैं। हम अपनी बात रखते रहेंगे.”

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!