बिलासपुर. 36 शॉपिंग माल पर पंजाब नेशनल बैंक का कब्ज़ा होने जा रहा है. लोन नहीं पटाए जाने की वजह से बैंक मॉल को सीज करने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह मॉल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री केके गुप्ता के परिवार का है और उन्होंने बैंक से लिया लोन नहीं पटाया है. गुप्ता परिवार ने 120 करोड़ का लोन लिया था लेकिन उसकी एक भी क़िस्त नहीं पटाया गया है.

इस मामले बैंक ने 36 माल को नोटिस दिया था लेकिन बैंक का लोन पटाने  की बजाय मॉल संचालक ने  हाईकोर्ट में  बैंक रिकवरी पर रोक लगाने याचिका लगाई थी. इस पर  हाईकोर्ट  ने बैंक के आदेश पर रोक लगाने  से इंकार कर दिया.

जिसके बाद गुरुवार को कोर्ट  के आदेश पर तसीलदार 36 माल में कब्जे की कार्रवाई करेंगे. फिलहाल  मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण इस मामले में अधिकारी भी बोलने से बच रहे है.