सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh) और पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के मुलाकात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता दिग्विजय सिंह में इतनी ताकत है कि जरूरत पड़ेगी तो शिवराज सिंह को भी कांग्रेस में खींच लाएंगे.
दरअसल पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा रविवार को रतलाम (Ratlam) पहुंचे थे. स्थानीय सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है. जनता कांग्रेस की तरफ देख रही हैं. हम 160 सीटे जीत रहे है. हमारे दो ही शेर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ही काफी है.
सज्जन सिंह ने सीएम शिवराज सिंह की सरकार पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार से त्रस्त है. महंगाई चरम पर है. किसान परेशान है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिर्फ झूठ बोलते है. कांग्रेस की तो पूरी तैयारी है. कमलनाथ के शिवराज सिंह के नक्शेकदम पर चलने वाले बयान पर उन्होंने कहा कांग्रेस झूठे व्यक्ति के नक्शेकदम पर नहीं चलती हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक