चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. भिलाई के खुर्सीपार में होने वाले दशहरा त्योहार को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे के पुत्र मनीष पांडे ने नव जागृति मंच के आयोजकों के साथ मिलकर आरोप लगाया है कि धार्मिक आयोजन में हस्तक्षेप कर विधायक देवेंद्र यादव शहर का माहौल खराब कर रहे हैं. प्रशासन ने विधायक के दबाव में लगभग 10 वर्षों से आयोजन करने वाली समिति को दिए गए अनुमति को निरस्त कर दिया गया. इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव की दशहरा उत्सव समिति को अनुमति दे दी गई.

मनीष पांडे ने विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप लगाया कि भिलाई को मिनी इंडिया कहा जाता है. हर धर्म और समाज के लोग यहां रहते हैं. हर तरह का त्योहार कई सालों से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है. लेकिन भिलाई में परिवर्तन की बात करने वाले इस तरह का परिवर्तन लाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. लोगों की धार्मिक आस्था और सद्भावना पर राजनीति की जा रही है. दशहरा उत्सव समिति ने अनुमति के लिए एसडीएम और बीएसपी प्रबंधन को आवेदन दिया. आयोजन की अनुमति देने के बाद एसडीएम दुर्ग ने उसे निरस्त कर दिया. जिसके बाद से आयोजन समिति और महापौर देवेंद्र यादव के बीच विवाद शुरू हो गया.

दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महापौर देवेंद्र यादव पर भिलाई में धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भिलाई ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में इस तरह के धार्मिक आयोजनों को हाईजैक करने का काम कर रहे हैं. इस मामले को लेकर आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव और गृह मंत्री से भी गुहार लगाई है और बताया कि गृहमंत्री का सहयोग मिलने के बाद भी आखिर प्रशासन किस दबाव में परमिशन को निरस्त किया है. आयोजन समिति ने मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर करने की बात कही.

मनीष मेरे छोटे भाई जैसा- विधायक देवेंद्र यादव

इस मामले को लेकर देवेंद्र का कहना है कि मनीष मेरे छोटे भाई जैसा है. आयोजन समिति में वो भी सहयोग करे उनको और उनके पिता प्रेम प्रकाश पांडे को सम्मानपूर्वक अतिथियों के तौर पर बुलाया जाएगा. उनको भी आयोजन कार्यक्रम में सहयोग करना चाहिए. यह कहकर विधायक अपने संरक्षण वाली समिति का बचाव करते दिखे. वहीं 10 वर्ष पुरानी आयोजन समिति का परमिशन निरस्त कर 4 दिन पहले बनी समिति को परमिशन देने को कितना उचित मानते हैं पूछने पर कहा कि इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना  चाहूंगा. उन्होंने कहा कि मनीष मेरे छोटे भाई जैसा है, उसको किसी भी प्रकार की तकलीफ हो तो मुझसे बात कर सकता है.