रायपुर। राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त की जगह 14 अगस्त को शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक एवम देशभक्ति कार्यक्रम रखे जाने के आदेश को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने राज्यपाल बलरामजी दास टंडन को पत्र लिखकर सरकार के इस फैसले की निंदा की है। उन्होंने इसे राष्ट्र विरोध कृत्य करार दिया है।

सत्यनारायण शर्मा ने लिखा है कि 14 अगस्त को पड़ोसी देश पाकिस्तान आजाद हुआ था और वहां 14 तारीख को राष्ट्रीय पर्व मनाया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हम पाकिस्तान का राष्ट्रीय पर्व मनाने की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह कैसी नैतिकता का पाठ है कि बच्चों के दिलो दिमाग मे राष्ट्रीयता एवं देशप्रेम की नींव गढ़ने वाली संस्था के इस प्रकार के कृत्य से आने वाली पीढ़ी को किस तरह से देशभक्ति भावना से जोड़ेंगे?

उन्होंने लिखा है कि आजादी के बाद से देश में 15 अगस्त को ही देशभक्ति के और सांस्कृतिक कार्यकर्म होते रहे हैं। और एक दिन पूर्व
आजादी का जश्न मनाए जाने के आदेश से प्रदेश में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि सरकार के इस आदेश को निरस्त किया जाए।