रामपुर। उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. इस उपचुनाव में पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानीजंग भी शुरु हो गई है. इसी बीच रामपुर में आकाश सक्सेना के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने आजम खान पर जमकर निशाना साधा. जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान को महिलाओं के अपमान का अभिशाप मिला है, तभी वो रो रहे हैं.

जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान के घड़ियाली आंसू नहीं जनता को विकास चाहिए. रामपुर की जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है. रामपुर अभी भी बहुत गरीबी से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आजम ने महिलाओं को लेकर बहुत गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. उन्हें भगवान से डरना चाहिए.

जयाप्रदा ने कहा कि हर इंसान को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. जो महिलाओं का सम्मान नहीं करता है उसका हाल यही होगा. उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता की मैं शुक्रगुजार हूं, उन्होंने दो बार मुझे भी सांसद बनाया है. जब-जब मैं यहां आती हूं जनता मुझे पलकों पर बैठाती है और मैं भी रामपुर की जनता को अपने से अलग नहीं मानती हूं. लेकिन कुछ वजहों से मुझे आजम खान रामपुर आने नहीं देते थे और इसलिए मैं भी दूरी बनाए रखती थी.

पूर्व सांसद ने कहा कि आजम खान ने गरीबों, मुसलमानों पर जुल्म किए हैं. उनकी जमीन हथियाई है. उनका श्राप ही आजम खान के लिए अभिशाप बना है. उन्होंने कहा कि आजम खान और उनके परिवार की वजह से रामपुर में बार-बार चुनाव हो रहे हैं, क्या यह सही बात है? उनको सिर्फ गाली देना आता है, सम्मान करना नहीं आता. महिलाओं की आंख में आंसू नहीं आने चाहिए.

जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान अपने कर्मों की सजा झेल रहे हैं. आजम खान ने गरीब लोगों को परेशान किया है. आजम ने महिलाओं का कभी सम्मान नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैं दो बार सांसद रही हूं मुझे भी अपशब्द बोले. वो अपने कर्मों की वजह से ही आज सजा पा रहे हैं.

UP में 8 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ तबादला, जानें किन अफसरों का कहां मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट…

Mainpuri By-election: मैनपुरी में गरजे डिप्टी CM केशव मौर्य; बोले- सपा का सूर्य हो रहा अस्त, पार्टी छोड़ छोड़कर भाग रहे लोग

आज़म खान के फिर बिगड़े बोल: चुल्लू भर पानी में डूब मरो, कहा- भैंस-बकरी चोर, किताब चोर से मुकाबला नहीं कर पा रहें

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक