सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बीजेपी नेताओं पर कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह की अभद्र टिप्पणी पर पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने मानव बम बनाकर रखे हैं. किसी को गाली देना है, तो इस मानव बम का उपयोग करते हैं. कांग्रेस की रीति-नीति और सिद्धान्त ऐसे ही लोगों से उपजी है. कांग्रेस को इसका नुकसान होगा.

रामविचार नेताम ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि सरकार ने बृहस्पत सिंह को बहुत बढ़ा दिया है. उनमें घोटाले का पैसा बोल रहा है. जिस तरह से अमर्यादित और अश्लील भाषा का प्रयोग हो रहा है, सभ्य समाज उस तरह की भाषा नहीं सुन सकता, लेकिन इन लोगों से ऐसे ही उम्मीद किया जा सकता है.

पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि बृहस्पत सिंह ने प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री के बारे में भी अश्लील भाषा का प्रयोग किया. उसके बाद भी जिस तरह से उनको बढ़ाया गया, उससे वे चौथे आसमान पर हैं. हर किसी को मर्यादित भाषा में जवाब देना चाहिए. छत्तीसगढ़ में इस तरह की परंपरा नहीं रही है. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न थानों के एफआईआर के लिए आवेदन दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होगी.

नेताम के लिए किया अश्लील भाषा का प्रयोग

बता दें कि कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने रामानुजगंज में आयोजित किसान आक्रोश आंदोलन में मंच से पूर्व सांसद रामविचार नेताम को लेकर न केवल अभद्र टिप्पणी की थी, बल्कि आरोप लगाया कि वे (नेताम) बैंक वालों से मिलकर चोरी के पैसे में हिस्सा लेता है. पिछले 15 सालों से आदत बनी हुई है, इसलिए बैंक वालों को कुछ भी बोलों तो कांग्रेस वालों का पुतला फूंकने लगते हैं.

़नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –