IPL 2023,LSG vs SRH: आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. इस मैच को लखनऊ ने 5 विकेट से जीत लिया. लेकिन इस मैच में लखनऊ के प्लेयर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया. अमित मिश्रा ने 40 साल की उम्र में चीते की तरह छलांग लगाकर हवा में उड़ते हुए एक कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई हैरत में है. उनके फील्डिंग का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम के कप्तान ऐडन मार्करम ने पहली ही गेंद पर बोल्ड हुए और टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई दिखी. हैदराबाद ने 55 रन पर अपना 4 विकेट खो दिया. ऐसे में राहुल त्रिपाठी और सुंदर ने टीम की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन राहुल 18वें ओवर में एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. उनका ये कैच इतना आसान नहीं था. इस कैच को 40 साल के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ शानदार फील्डिंग करते हुए कैच लपका. अमित ने हवा में डाइव लगाते हुए राहुल त्रिपाठी का कैच पकड़कर हर किसी को हैरान कर दिया. अब उनके इस फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

Amit Mishra ने गेंदबाजी से भी दिखाया कमाल

इस मैच में अमित मिश्रा ने ना केवल अपनी शानदार फील्डिंग दिखाई बल्कि गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 23 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने वॉशिंगटन सुदंर और आदिल रशीद को अपना शिकार बनाया.