इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान को क्रिकेट का विश्व कप जीताने वाले इकलौते कप्तान इमरान खान की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. पाकिस्तान में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से महज पांच दिन पहले पाकिस्तान कोर्ट ने उनकी बुशरा बीबी के साथ हुई शादी को गैर इस्लामिक करार देते हुए दोनों को सात-सात साल की सजा सुनाई है. इसे भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी ने स्वीकार किया ‘भारत रत्न’, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कही यह दिल को छू लेने वाली बात…

पाकिस्‍तान की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इमरान खान ने बुशरा बीबी से इद्दत के समय शादी की थी, जो गैर इस्‍लामिक है. इसके साथ ही इमरान खान और बुशरा बीबी को 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है. यही नहीं इमरान खान और बुशरा बीबी पर गैर इस्‍लामिक शादी करने के लिए 50-50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. इससे पहले दो अन्‍य मामलों – तोशाखाना और साइफर – में भी इमरान खान को कुल 24 साल जेल की सजा हो चुकी है. तोशाखाना मामले में बुशरा बीबी को भी अदालत ने जेल की सजा सुनाई है.

इसे भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी परिचय : जनसंघ से सफर शुरू कर भाजपा को शिखर तक पहुंचाने में रही अहम भूमिका…

130 दिन का इंतजार कहलाता है इद्दत

इद्दत एक 130 दिन का वेटिंग पीरियड होता है. यह दो शादियों के बीच अंतर का समय होता है. इसके बाद ही मुस्लिम महिला दूसरी शादी कर पाती है. कोर्ट के मुताबिक इमरान ने बुशरा से शादी के दौरान इसका उल्‍लंघन किया. इससे पहले बुशरा के पूर्व पति ने इमरान खान और बुशरा के बीच शादी से पहले अवैध संबंधों का आरोप लगाया था. बुशरा बीबी के पूर्व पति ख्‍वार मानेका ने आरोप लगाया कि इमरान खान ने उनका घर तोड़ दिया और उनके बच्‍चे अवसाद में चले गए हैं. इमरान खान ने सभी आरोपों को खारिज किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक