नई दिल्ली। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए ‘भारत रत्न’ को स्वीकार किया है. इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी परिचय : जनसंघ से सफर शुरू कर भाजपा को शिखर तक पहुंचाने में रही अहम भूमिका…
भारत रत्न पुरस्कार मिलने के बाद मीडिया को जारी बयान में लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने कहा कि आज मुझे प्रदान किया गया ‘भारत रत्न’ न केवल एक व्यक्ति के रूप में मेरे लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है, जिनकी मैंने अपनी पूरी क्षमता से जीवन भर सेवा करने का प्रयास किया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
इसे भी पढ़ें : बिहार में हुआ विभागों का बंटवारा, सीएम नीतीश के पास गृह, सम्राट चौधरी को वित्त तो विजय सिन्हा को मिला कृषि
14 साल की उम्र में जब से मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुआ, तब से मैंने केवल एक ही चीज़ में इनाम मांगा है – जीवन में मुझे जो भी कार्य सौंपा गया है, उसमें अपने प्यारे देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा करना. जिस चीज़ ने मेरे जीवन को प्रेरित किया है वह आदर्श वाक्य “इदं न मम” है, अर्थात यह जीवन मेरा नहीं है. मेरा जीवन मेरे राष्ट्र के लिए है.
इसे भी पढ़ें : मालदीव से भारत अपने सैनिकों को वापस बुलाने को तैयार, 10 मार्च तक लौटेगी पहली टुकड़ी…
आज मैं उन दो व्यक्तियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करता हूं, जिनके साथ मुझे करीब से काम करने का सम्मान मिला – पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी. मैं अपनी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनके साथ मुझे सार्वजनिक जीवन में अपनी पूरी यात्रा के दौरान काम करने का सौभाग्य मिला.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS : पार्टी छोड़ो नहीं तो… भाजपा जिला उपाध्यक्ष को मिली धमकी
मैं अपने परिवार के सभी सदस्यों, विशेषकर अपनी प्रिय दिवंगत पत्नी कमला के प्रति भी अपनी गहरी भावनाएँ व्यक्त करता हूँ. वे मेरे जीवन में शक्ति और स्थिरता का सबसे बड़ा स्रोत रहे हैं. मुझे यह सम्मान प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मेरा हार्दिक धन्यवाद. हमारा महान देश महानता और गौरव के शिखर पर प्रगति करे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक