दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के अब तक दो मैच हुए हैं और दोनों ही मैचों में इंडिया को हार का ही सामना करना पड़ा है. दोनों मैचों में मिली हार के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. विराट की कप्तनी पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, अब लोग विराट के साथ उनकी 9 महिने की बेटी वामिका को शोषण की धमकियां दे रहे हैं. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने लगों को हद में रहने की सलाह दी है.

इन धमकियां के बाद से कई लोग वामिका को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. वहीं अब इस केस में दिल्ली महिला आयोग भी एक्टिव हो गया है. इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें – पद्मिनी कोल्हापुरे के जन्मदिन पर सामने आया ‘ये गलियां ये चौबारा’ का मोशन पोस्टर, भतीजी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर … 

बता दें कि महिला आयोग ने एक लेटर की कॉपी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा ‘भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को ट्विटर पर शोषण की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भेजा पुलिस को नोटिस. DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया घटना को शर्मनाक, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग’.

बता दें कि इन धमकियों को लेकर अब तक विराट या अनुष्का में किसी का भी बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पाकिस्तान के पर्वू क्रिकेटर ने जरूर लोगों को हद में रहने की सलाह दी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है.

इसे भी पढ़ें – रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नात्थे’ की रिलीज को एक दिन बांकी, 1,100 से अधिक विदेशी सिनेमाघरों में होगी रिलीज … 

जिसमें उन्होंने साफ कहा कि ‘मैंने सुना है कि विराट कोहली की बेटी को धमकियां दी जा रही हैं. लोगों को समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक खेल है. अलग-अलग देश खेलते हैं फिर चाहें वो भारत हो या पाकिस्तान. आपको कोहली की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी पसंद नहीं तो आपको उसकी आलोचना करने का पूरा हक है, लेकिन मेरे ख्याल से किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है.’