कोलकाता: कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व जज सीएस कर्णन ने राजनीतिक पार्टी बना ली है. जस्टिस कर्णन ने ‘एंटी करप्शन डायनामिक पार्टी’ नाम की राजनीतिक पार्टी बनाई है. साथ ही उन्होंने राजनीतिक दल की घोषणा के साथ ही ये भी ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी हिस्सा लेगी.

न्यायमूर्ति कर्णन ने कहा है कि मेरी पार्टी आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेगी. हम सीटों की संख्या पर फैसला करेंगे. लेकिन केवल महिला प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारेंगे. इसके साथ ही उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी के पंजीकरण के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने राजनीतिक दल बनाने के पीछे देश में बढ़ते भ्रष्टाचार को मुख्य वजह बताया.

जस्टिस कर्णन इस वजह से आए थे सुर्खियों में

जस्टिस कर्णन कोलकाता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश हैं. जस्टिस कर्णन पिछले साल 8 मई 2017 को उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के 20 जजों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. कर्णन ने अपनी अदालत में तत्कालीन चीफ जस्टिस जेएस खेहर समेत कई जजों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत 5 साल की कठोर सजा सुनाई थी. जिसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा था.

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कर्णन को अवमानना का दोषी करार देते हुए उन्हें 6 महीने की सजा सुनाई थी. जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कर्णन की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए थे. लेकिन कर्णन काफी दिनों तक गायब रहे और पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए. बाद में पुलिस ने कर्णन को रिटायरमेंट के बाद 21 जून को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद 20 दिसंबर को कर्णन को रिहा कर दिया गया था.