नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष (आरएलडी) अजित सिंह कोरोना संक्रमित थे.

मंगलवार रात को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा था कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी.

निधन की जानकारी उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा कि चौधरी साहब नहीं रहे!

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजित के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह के निधन का दुखत समाचार मिला. उनका जानका उत्तर प्रदेश सहित देश की एक बड़ी राजनीतिक क्षति है. मेरी संवेदनाएं जयंत चौधरी जी और पूरे परिवार के साख हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी आरएलडी प्रमुख चौधरी अजित सिंह के निधन पर शोक जताया है.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह बागपत से 7 बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं. 86 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है. उनके निधन के बाद बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है. चौधरी अजित सिंह की गिनती जाट बिरादरी के बड़े किसान नेताओं में होती थी.