चंडीगढ़, पंजाब। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पंजाब के 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री ”हाथ” छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व कांग्रेस मंत्री राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिद्धू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनके अलावा महिंदर कौर जोश और केवल ढिल्लो ने भी भाजपा जॉइन कर ली है. मोहाली से नगर निगम के महापौर अमरजीत सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.
जल्द ही अमित शाह दिलाएंगे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता
बठिंडा से अकाली दल के नेता रहे सरूप चंद सिंगला ने भी भाजपा जॉइन कर ली है. जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे. इससे पहले यह चारों पूर्व मंत्री सुनील जाखड़ के साथ नजर आए थे. तभी आशंका जताई जा रही थी कि ये सभी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग ने कहा- ‘पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता’
राजकुमार वेरका पंजाब के बड़े दलित नेता है और वे माझा इलाके में अमृतसर से आते हैं. भले ही वे कांग्रेस से इस बार चुनाव हार गए हों, लेकिन उनका दबदबा इलाके में बरकरार है. वहीं गुरप्रीत कांगड़ मालवा से कांग्रेसी दिग्गज हैं. वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे हैं. बलबीर सिद्धू मोहाली से हैं, जबकि शाम सुंदर अरोड़ा होशियारपुर से आते हैं और पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं. भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने सभी नेताओं को बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई दी है. इधर पंजाब कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि इन कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी ज्वाइन कर लेने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक