चंडीगढ़, पंजाब। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ के दौरे पर हैं. इस दौरान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पंजाब के 4 पूर्व कांग्रेसी मंत्री ”हाथ” छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व कांग्रेस मंत्री राजकुमार वेरका, शाम सुंदर अरोड़ा, गुरप्रीत कांगड़ और बलबीर सिद्धू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इनके अलावा महिंदर कौर जोश और केवल ढिल्लो ने भी भाजपा जॉइन कर ली है. मोहाली से नगर निगम के महापौर अमरजीत सिंह भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.

जल्द ही अमित शाह दिलाएंगे बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता

बठिंडा से अकाली दल के नेता रहे सरूप चंद सिंगला ने भी भाजपा जॉइन कर ली है. जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाएंगे. इससे पहले यह चारों पूर्व मंत्री सुनील जाखड़ के साथ नजर आए थे. तभी आशंका जताई जा रही थी कि ये सभी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें: AN- 47 से AN-94 तक का सफर, भारत के गैंगस्टर्स कर रहे धड़ल्ले से इस्तेमाल, सिद्धू मूसेवाल की हत्या में भी हुआ यूज़, अंतरराष्ट्रीय रैकेट का हो सकता है हाथ

ये भी पढ़ें: ईश्वर सिंह बने पंजाब के नए एडीजीपी ‘लॉ एंड ऑर्डर’, भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, वरिंदर कुमार को राज्य सतर्कता ब्यूरो की मिली कमान

पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग ने कहा- ‘पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता’

राजकुमार वेरका पंजाब के बड़े दलित नेता है और वे माझा इलाके में अमृतसर से आते हैं. भले ही वे कांग्रेस से इस बार चुनाव हार गए हों, लेकिन उनका दबदबा इलाके में बरकरार है. वहीं गुरप्रीत कांगड़ मालवा से कांग्रेसी दिग्गज हैं. वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे हैं. बलबीर सिद्धू मोहाली से हैं, जबकि शाम सुंदर अरोड़ा होशियारपुर से आते हैं और पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं. भाजपा के महासचिव तरूण चुघ ने सभी नेताओं को बीजेपी ज्वाइन करने पर बधाई दी है. इधर पंजाब कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि इन कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी ज्वाइन कर लेने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता.