चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब सरकार आलोचनाओं से घिरी हुई है. आज पंजाब सरकार ने 27 वीआईपी की सुरक्षा भी लौटा दी. इधर राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं. इसे देखते हुए भगवंत मान सरकार ने ईश्वर सिंह को पंजाब का नया एडीजीपी ‘लॉ एंड ऑर्डर’ बनाया है.

ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाएगी पुलिस, मूसेवाला हत्याकांड में होगी पूछताछ, पंजाब आने पर गैंगस्टर को खुद के एनकाउंटर का सता रहा है डर

वरिंदर कुमार को राज्य सतर्कता ब्यूरो की मिली कमान

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब ने आईपीएस ईश्वर सिंह को राज्य का नया एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त किया है. इसके अलावा राज्य सतर्कता ब्यूरो (वीबी) के प्रमुख के रूप में वरिंदर कुमार काम करेंगे. ईश्वर सिंह इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो के पद पर नियुक्त थे, जहां से उनका ट्रांसफर करके उन्हें पंजाब का नया एडीजीपी बनाया गया है.

पंजाब सीएम भगवंत मान

पंजाब सरकार ने किया आदेश जारी

एक आदेश जारी कर कहा गया कि ईश्वर सिंह आईपीएस को मुख्य निदेशक, सतर्कता ब्यूरो, पंजाब के प्रभार से मुक्त किया जाता है और आगे की पोस्टिंग के लिए वे गृह मामलों और न्याय विभाग, पंजाब सरकार को रिपोर्ट करेंगे.

ये भी पढ़ें: नीरज बवाना गैंग ने दी खुलेआम धमकी, 2 दिन के अंदर लेंगे सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला, 4 गैंग हुए एकजुट, बड़े गैंगवार की आशंका

सिद्धू मूसेवाला की हुई थी हत्या

बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई रविवार को सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. उन्हें कई गोली लगने के साथ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह दुखद घटना एक दिन बाद हुई, जब पंजाब सरकार ने उनके सहित 424 वीआईपी की सुरक्षा घटा दी थी या फिर वापस ले ली थी. वारदात सुरक्षा घटाने के 24 घंटे के अंदर ही हो गई.

ये भी पढ़ें: भगवंत मान सरकार ने कई VIP की सुरक्षा की बहाल, सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद आलोचनाओं से घिरी है पंजाब सरकार