जम्मू। भारतीय सेना ने ट्रक में छिपकर कश्मीर जा रहे जैश ए मोहम्मद के चार आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने बेन टोल प्लाटा में ढेर कर दिया है. फायरिंग में एक सुरक्षा बल के एक आरक्षक घायल हो गया है.
जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर जम्मू के नगरोटा क्षेत्र में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेन टोल प्लाजा में ट्रक को रुकवाया. ट्रक को रोकने के साथ ही उसका ड्राइवर भाग गया, वहीं ट्रक के अंदर छिपे बैठे आतंकवादियों से पहले सुरक्षा बल ने सरेंडर करने की अपील की, इस पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड के साथ गोली बरसाने लगे.
सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में ट्रक में छिपे चारों आतंकी ढेर हो गए. ट्रक की तलाशी में आतंकवादियों के पास से 11 एके-47 और 29 ग्रेनेड बरामद किए गए. चावल लेकर जा रहे ट्रक में अंदर आतंकियों की सुरक्षा के लिए रेत की बोरियों को ढाल बनाकर रखा गया था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू के बेन टोल प्लाजा में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के संयुक्त बल ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया है, वहीं एक आरक्षक घायल हुआ है. क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. वहीं इस घटना के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रेफिक को बंद कर दिया गया है.