नई दिल्ली।केजरीवाल सरकार ने अनूठी पहल शुरू की है. इसके तहत मोटिवेशनल स्पीकर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को इसकी चौथी श्रृंखला में भारतीय सेना में कर्नल राजेश गुप्ता ने छात्रों के साथ सीधा संवाद किया.
Motivational Speaker Series
मोटिवेशनल स्पीकर श्रृंखला का चौथा सत्र
दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब देशभक्त सैनिक बनेंगे. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई अनूठी पहल ”मोटिवेशनल स्पीकर सीरीज” सेना में अधिकारी बनने और UPSC का सपना देखने वाले बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जहां वे सैन्य अधिकारी, IAS, IPS अधिकारियों से सीधा संवाद कर सकेंगे. यहां अधिकारी बच्चों के साथ पढ़ाई और तैयारी से जुड़े अपने अनुभव शेयर करते हैं. इससे विद्यार्थियों में इन परीक्षाओं को लेकर समझ पैदा होती है और स्टडी प्लान बनाने में मदद मिलती है.
Students in the fourth session of the Motivational Speaker Series
मोटिवेशनल स्पीकर श्रृंखला के चौथे सत्र में छात्र
इस श्रृंखला के चौथे सत्र में सोमवार को दिल्ली सरकार के स्कूल के पूर्व छात्र व भारतीय सेना में कर्नल राजेश गुप्ता ने स्टूडेंट के साथ तैयारी संबंधी अपने अनुभव शेयर किए. एसबीवी शक्ति नगर न.- 1 विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 75 बच्चों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के अलावा इस कार्यक्रम में लगभग 13,000 बच्चे यूट्यूब लाइव के माध्यम से भी जुड़े.
Students in the fourth session of the Motivational Speaker Series
मोटिवेशनल स्पीकर श्रृंखला के चौथे सत्र में छात्र

इस अवसर पर कर्नल राजेश गुप्ता ने स्कूली दिनों से ही सेना के प्रति अपने जुनून को साझा करते हुए कहा कि “मुझे सेना की वर्दी से प्यार था और डेस्क जॉब नहीं करनी थी. मेरे ये दोनों सपने भारतीय सेना में शामिल होकर पूरे हुए.” कर्नल गुप्ता ने बताया कि 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद से ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें एनडीए के माध्यम से भारतीय सेना में शामिल होना है. उन्होंने कहा कि जिन्दगी में कुछ भी आसान नहीं है, लेकिन यदि आप ठान लें, तो कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है. केवल जरूरत है जुनून और कड़ी मेहनत करने की, इसलिए हमेशा बड़े सपने देखें और अपने लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित करें. अपने डर पर काबू रखें और अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रयोग करें.

Students in the fourth session of the Motivational Speaker Series
मोटिवेशनल स्पीकर श्रृंखला के चौथे सत्र में छात्र

कर्नल गुप्ता ने बच्चों को NDA परीक्षा की तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे सबसे पहले एनडीए परीक्षा के सिलेबस को देखें. अपने 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस पर बेहतर ढंग से पढ़ने के साथ-साथ रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालें, इससे उन्हें एनडीए की परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिलेगी. कर्नल गुप्ता ने साझा किया कि एनडीए एंट्रेंस परीक्षा में  12वीं कक्षा में पास बच्चों के साथ-साथ 12वीं पढ़ रहे बच्चे भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में शामिल होने के लिए पहला कदम एंट्रेंस टेस्ट पास करना है, इसलिए ये बेहद ज़रूरी है कि बच्चे उस पर फोकस करें और एनडीए एंट्रेंस के पिछले प्रश्न-पत्रों को हल करें. उन्होंने बच्चों को अपना टाइम-टेबल बनाने और उसका पालन करने के साथ-साथ अपनी फिजिकल फिटनेस पर भी ध्यान रखने की सलाह दी.

मेरिट कम मीन्स लिंक्ड फाइनेंशियल असिस्टेंस स्कीम, उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार दे रही आर्थिक मदद

एंट्रेंस के बाद एसएसबी के इंटरव्यू के लिए टिप्स देते हुए कर्नल गुप्ता ने कहा कि इंटरव्यू में कैंडिडेट्स की पर्सनैलिटी, इंटेलिजेंस और मानसिकता को भांपा जाता है, इसलिए उस दौरान कैंडिडेट नॉर्मल रहे और वो बनने का प्रयास न करे, जो आप नहीं हैं. उन्होंने बच्चों को एनडीए के अतिरिक्त सेना में शामिल होने के अन्य मौके जैसे टेक्निकल एंट्री स्कीम, शॉर्ट सर्विस स्कीम, सीडीएस, एएफएमसी के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने ‘लर्निंग नेवर स्टॉप’ का संदेश देते हुए कहा कि यदि आप लगातार नया नहीं सीखते रहेंगे, तो आपकी ग्रोथ रुक जाएगी, इसलिए लगातार सीखते रहें. इससे आपकी संस्था आगे बढ़ेगी और आपका देश आगे बढ़ेगा.

BIG BREAKING: दुनियाभर में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम हुआ डाउन, सोशल मीडिया यूजर्स में मचा हाहाकार

मॉडरेटर की भूमिका निभा रहे शिक्षा निदेशक ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से दिल्ली सरकार का प्रयास NDA और UPSC की तैयारी के मिथकों को दूर कर बच्चों में आत्मविश्वास जगाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिससे दिल्ली के बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

NEET-UG 2021: SC Dismisses Plea For Cancellation 

उल्लेखनीय है कि अगले साल से राज्य सरकार दिल्ली में आर्मी प्रीपेटरी स्कूल की शुरुआत करने जा रही है. इसका उद्देश्य सेना में शामिल होने के इच्छुक बच्चों को 2 साल तक एनडीए परीक्षा की तैयारी करवाना है और उनके फिजिकल फिटनेस, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और मेंटल डेवलपमेंट का भी ध्यान रखना है. साथ ही इस साल दिल्ली में पहली बार सेना भर्ती रैली का आयोजन भी किया जाएगा. इस रैली का आयोजन बवाना स्टेडियम में किया जाएगा.