दीपक कौरव, नरसिंहपुर। जिले के आधा दर्जन किसानों से लाखों का ठगी का मामला समाने आया है। पीडि़त किसानों ने एसपी विपुल श्रीवास्तव को आवेदन सौंपकर न्याया की गुहार लगाई है।

जिले के मेहगांव के 6 आदिवासी किसानों का लोन माफ करने के नाम पर बैंक के एजेंट अरविंद पटेल द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जीवाड़ा किया गया है। किसानों से बैंक लोन माफ कराने के नाम पर एजेंट उन्हें पहले बैंक ले गया और बैंक में किसानों से सारे दस्तावेज लेकर विड्राल फॉर्म एवं चेक पर दस्तखत करवा लिया। इसके बाद दूसरे दिन आने को कहा और बैंक से रवाना कर दिया। आरोपी बैंक एजेंट ने किसानों के केसीसी खातों से जमा राशि निकाल ली। उसने किसानों के केसीसी से कुल जमा राशि 18 लाख रुपए निकाल दिया।

खातों से रुपए कटने के बाद किसानों को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है, तो वे नरसिंहपुर एसपी ऑफिस पहुंचे। लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद काबरा ने भी आदिवासी किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर एसपी से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर एसपी ने मामले को लेकर टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिकायत के बाद फरार एजेंट की तलाश में पुलिस जुट गई है।

मनचले ने छात्रा को छेड़ा, विरोध करने पर पीटा: स्कूल से घर लौट रही छात्रा का रास्ता रोककर की छेड़छाड़, VIDEO बनाकर किया वायरल, पुलिस गिरफ्त से दूर आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus