प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। गोल्ड लोन कंपनी में नकली सोने के आभूषण रखकर करीब 1 करोड़ 73 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया हैं। मामले में कंपनी ने अपने ही ब्रांच मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। कंपनी अधिकारियों को शक है कि उनके ही कर्मचारियों ने ग्राहकों के नाम पर यह नकली सोना रखकर, लोन के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है।

इसे भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कैबिनेट ने बढ़ाई तबादले की तिथि

दरअसल देवास के ताराणी कालोनी एबी रोड़ स्थित FBFC फायनान्स प्राइवेट लिमिटेड में 35 लोगों के नाम से सोने के आभूषण गिरवी रखकर 1 करोड़ 73 लाख का लोन दिया गया था। जब एक माह का वक्त गुजर जाने के बाद भी किसी ग्राहक ने लोन के रुपए जमा नहीं किए। जिसके बाद कंपनी ने आभूषणों को नीलाम करने की तैयारी कर उनका वेल्युवेशन करवाया, तो कंपनी अधिकारियों के होश उड़ गए।

सारे आभूषण नकली थे, जिनके ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई थी व अंदर तांबा और मूंग था। जिनकी कीमत मात्र लाख रुपए आंकी गई। मामले में कंपनी अधिकारियों को शक हैं, कि ग्राहकों के नाम पर उनके ही कर्मचारियों ने यह धोखाधड़ी की हैं। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी आनंद फलोदिया ने कोतवाली थाना में ब्रांच मैनेजर महेंद्र पटेल सहित स्टाफ के चार लोगों के खिलाफ FIR करवाई हैं। आरोपियों में एक युवती भी शामिल हैं। मामले में टीआई उमराव सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें : जहरीली शराब कांड पर मुख्यमंत्री ने ली गृह विभाग की आपात बैठक, घटना पर जताई नाराजगी

इसे भी पढ़ें : समोसे के बढ़े दाम को लेकर युवक ने खुद को किया आग के हवाले, यह है मामला