हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में लूटपाट के मामले इन दिनों बढ़ते जा रहे है। इसी बीच प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में बंटी और बबली ने तीन लोगों को एक करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा दिया। जिसमें पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कमलनाथ भी बाहरी, छिंदवाड़ा के नहीं! CM मोहन का बड़ा बयान, कहा- बाहरी व्यक्ति बाहर जाएगा
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक योगेंद्र विश्वकर्मा और पत्नी नेहा विश्वकर्मा ने 35 लाख 50 लाख और 45 लाख रुपए की तीन लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। योगेंद्र विश्वकर्मा ने दूसरे के प्लाट को अपना बता कर तीन अलग-अलग लोगों को बेचने के लिए एग्रीमेंट किया था। इसकी रजिस्ट्री करवाने के लिए लगातार सरवर की गड़बड़ी बताकर फरियादियों को गुमराह किया जा रहा था। इस पूरे मामले में तीनों ही फरियादियों ने बाणगंगा पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की।
जिसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले में फिलहाल एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसे पकड़ने के लिए बाणगंगा पुलिस ने टीम का गठन किया है और आरोपी की तलाश में अलग-अलग जगह छापे मार कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक