दिल्ली। ठगों ने अपनी हरकतों से भगवान को भी नहीं छोड़ा। क्लोन चेक के जरिए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से लाखों रुपए निकाल लिए गए हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। इस घटना के खुलासे के बाद से हड़कंप मच गया है। सतर्कता बरतते हुए फिलहाल राम मंदिर ट्रस्ट के बैंक खातों को लॉक करा दिया गया है। घटना के बारे में अयोध्या के एक पुलिस अफसर ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव ने शिकायत की है कि ट्रस्ट के अकाउंट से फर्जी चेक के माध्यम से 6 लाख रुपये की राशि निकाल ली गई है। हमने एफआईआर रजिस्टर कर ट्रस्ट के सारे अकाउंट लॉक कर दिए हैं। ये 6 लाख रुपये पीएनबी लखनऊ की ब्रांच से निकाले गये हैंं।

इस धोखाधड़ी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब जालसाज ने 9 लाख 86 हजार रुपए का तीसरा क्लोन चेक लखनऊ के बैंक ऑफ बड़ौदा में भुगतान के लिए लगाया। बड़ी रकम होने के चलते जब बैंक ने इसके कंफर्मेशन के लिए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से कंफर्म किया तो उन्होंने ऐसा कोई चेक जारी करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद बैंक ने पेमेंट रोक दी। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि ठग पहले ही ट्रस्ट को छह लाख का चूना लगा चुके हैं। चंपत राय ने अयोध्या पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की।