बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के आदिवासी ब्लॉक खकनार में बने बोरबन तालाब के लिए आदिवासी किसानों के जमीन के अधिग्रहण के बाद मुआवजा की राशि फर्जी खातों भुगतान हो गया. यह मुआवजा किसानों के जाली कागजात तैयार कर फर्जी खातों में भेज दिया गया. पीड़ित किसानों और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन इसकी शिकायत की. जिसके बाद प्रशासन कार्रवाई करना शुरु कर दिया है.

दरअसल जिले के आदिवासी ब्लॉक खकनार में जलसंसाधन विभाग ने सिंचाई के लिए बोरबन तालाब का निर्माण कराया, तालाब में करीब 15 आदिवासी किसानों की कई एकड जमीन तलाब के हिस्से में आ गई. जिसके बाद किसानों को मुआवजे के नाम पर एक रूपए नहीं मिले. जानकारी के मुताबिक कथित सरकारी अफसरों व दलालों ने धोखाधड़ी करते हुए इन किसानों लगभग 42 लाख रूपए का मुआवजा फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अपात्रों के खाते में जमा कर दिए.

इसे भी पढ़ें : अहिंसा चौक पर युवक हुआ पुलिस के हिंसा का शिकार, कैंसर पीड़ित पिता की दवाई लेने जा रहे युवक की महिला थाना प्रभारी ने की पिटाई

आरटीआई कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से जल्द निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा और पीडित किसानों को मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग की है. वहीं कलेक्टर ने भी जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और आदिवासी पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें