रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल का सोमवार देर रात एम्स रायपुर में निधन हो गया है. उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मंत्री मो. अकबर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. अकबर ने राजनांदगांव कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा से कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि कन्हैयालाल अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और निमोनिया भी हो गया था. आज इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है. शाम 4 बजे मोहारा मुक्ति धाम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

राजनांदगांव प्रभारी मंत्री अकबर ने कन्हैयालाल अग्रवाल के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं को गरिमामय तरीके से कोरोना के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए राजकीय सम्मान के साथ कराने के कलेक्टर को निर्देश दिए है. इसके साथ ही राजनांदगांव मेयर हेमा देशमुख से भी बातचीत कर उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने को कहा है. इस दौरान अकबर की ओर से पुष्पचक्र चढ़ाकर मेयर  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल को अंतिम विदाई देंगी.

मंत्री अकबर ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रार्थना की है कि परमात्मा शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अपना एक असली सपूत खो दिया. कन्हैया लाल अग्रवाल प्रदेश के लोगों को रास्ता दिखाने वाली शख्सियत थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और अनेक जनांदोलनों के पुरोधा कन्हैयालाल अग्रवाल के निधन का दुःखद समाचार मिला. वे असंख्य लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत थे. उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि कन्हैया लाल अग्रवाल भारत की आजादी के सच्चे सिपाही थे वह मेरी तरह अनेक लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत थे, उनका जाना छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को श्री चरणों में स्थान दे. उनके परिजन और अनेकों चाहने वालों को इस दुख को सहने शक्ति और संभल दे.

बता दें कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल राजनांदगांव में जन-आंदोलनों के पुरोधा थे. प्रगतिशील लेखक संघ, भारतीय जन नाट्य संघ और अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन से अंतिम समय तक जुड़े हुए थे. पिछले साल 20 अगस्त को उनके 100वें जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य अतिथि में उनका नागरिक अभिनंदन किया गया था. इस साल 3 जनवरी को रायपुर में आयोजित एप्सो के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी सम्मानित किया गया था.