नई दिल्ली। यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर एक फ्रांसीसी महिला को 73.5 लाख रुपए मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला के पास से सामूहिक रूप से 1.64 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण और सिक्के बरामद किए गए. आरोपी महिला की पहचान लेस्ली मैरी रोज लाजीन के रूप में हुई. अधिकारी ने कहा कि वह एयर इंडिया की उड़ान से फ्रांस से आई थी.
ये भी पढ़ें: इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 20 लाख रुपए मूल्य के सोने की तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार
आरोपी महिला के पास से मिले सोने के गहने और सिक्के
सीमा शुल्क विभाग द्वारा लाजीन के खिलाफ अवैध रूप से सोने के आयात का मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि व्यक्तिगत तलाशी में उसके पास से 10 सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन और 65 सोने के सिक्के, जिनका कुल वजन 1,645 ग्राम था, जिनका टैरिफ मूल्य 73,48,359 रुपए था, बरामद किया गया है.
लगातार हो रही है सोने की तस्करी
ये कोई पहला मामला नहीं है जब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मार्च के महीने में सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 48 लाख 90 हजार 270 रुपए मूल्य के एक किलो सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी दुबई से लौटा था. आरोपी 1000 ग्राम वजन के सोने को एक ‘यू’ आकार के ढांचे में ले जाया रहा था. इसे चांदी के रंग के टेप में लपेटा गया था और आरोपी की सीट के नीचे रॉड में ठीक से लगाया गया था. वहीं फरवरी के महीने में भी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक भारतीय नागरिक को 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया थी. भारतीय यात्री 25 फरवरी को शारजाह से IGI एयरपोर्ट पहुंचा था. तलाशी के दौरान उसके पास से चांदी की परत वाले गोल कड़ा के रूप में सोने का सामान और कुल वजन 455 ग्राम और कुल मूल्य 20 लाख 79 हजार 625 रुपये के सिक्के बरामद किए गए थे.
ये भी पढ़ें: 1 जून से फिर मिलेगी सस्ती शराब, 25 फीसदी की छूट को असीमित करने जा रही सरकार
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक