Noida News. ठंड में कोहरे से लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से एक और हादसा हो गया. पेरीफेरल पर कम विजिबिलिटी होने के चलते दो गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों में सवार 2 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसव कोहरे के चलते एक सियाज और ऑल्टो गाड़ी आपस में टकरा गई. इन गाड़ियों में सवार दो लोग घायल हो गए. जिनको नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया. हालांकि दोनों गाड़ियों में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई है. यह लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, लेकिन इस हादसे में दोनों गाड़ियां आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को साइड हटाकर यातायात को सुचारु करने में जुट गई.

इसे भी पढ़ें – Road Accident : कोहरे की वजह से पलटी ट्रैक्टर-ट्राली, 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत

बता दें कि आज ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम है. ऐसे में लोगों को वाहनों को चलाने में परेशानी हो रही थी और कम विजिवलटी होने के चलते ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हो गया. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक