दिल्ली.  दीपावली पर हर शख्स अपने अपने अंदाज में दोस्तों को बधाई संदेश भेज रहा है. जिंदगी के रास्ते से अंधेरा छंटने की लोग दुआ करते हैं. लेकिन कुछ संदेश ऐसे होते हैं जो बरबस ध्यान आकर्षित कर लेते हैं उनमें से एक है इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ट्वीट और उसके बाद भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का री-ट्वीट.

इजरायल की तरफ से लोगों की ओर से मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं. रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले. हमें बेहद खुशी होगी अगर आप का इस ट्वीट का उत्तर उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हों.

इजरायली पीएम नेतन्याहू के ट्वीट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ इस तरह जवाब दिया. बीबी, मेरे दोस्त, दीपावली की बधाई देने के लिए आपका शुक्रिया. प्रत्येक वर्ष मैं भारत के सीमावर्ती इलाकों में जाता हूं. इस वर्ष भी मैं अपने बहादुर जवानों के साथ कुछ समय व्यतीत करूंगा. उन जवानों के साथ समय बिताना अपने आप में खास होता है. मैं आप के साथ उन यादगार तस्वीरों को बुधवार को शेयर करुंगा.

बेंजामिन नेतन्याहू के इस ट्वीट के बाद भारत के लाखों सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफ की और उनको बधाई संदेश भेजे.