दसवीं की छात्रा की आपत्तिजनक फोटो खींचकर डेढ़ साल से ब्लैकमेल कर रही सहेली को नई दिल्ली की वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान करीब आठ लाख रुपये की नकदी और गहने वसूलने की बात सामने आई है. वसंत विहार पुलिस ने परिजनों से शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की. इस मामले में आरोपी किशोरी का ब्वॉयफ्रेंड अभी फरार है.

जानकारी के अनुसार, वसंत विहार के प्रतिष्ठित स्कूल में दसवीं की छात्रा के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी. पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने 2018 में डांस क्लास में दाखिला लिया था. इसी दौरान एक किशोरी से उसकी दोस्ती हुई थी. किशोरी ने उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो खींचकर अपने ब्वॉयफ्रेंड गौरव को भेज दी. आरोप है कि गौरव ने इन फोटो को अपने दोस्तों को भेज दिए.

छात्रा को चोरी करनी पड़ी

शिकायत के अनुसार, अगस्त 2020 में गौरव और किशोरी ने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू किया. इन्होंने फोटो फेसबुक-इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी दी और पहली किस्त के तौर पर 18 हजार रुपये मांगे. छात्रा ने घर से रुपये चुराकर दे दिए. लेकिन दोनों की मांग बढ़ती गई. छात्रा ने धीरे-धीरे घर से चोरी कर चार लाख रुपये और चार लाख की कीमत के सोने-चांदी के गहने दे दिए. लेकिन दोनों आरोपी पीड़िता से रुपये और गहने की मांग करते रहे. घर से रुपये गायब होने लगे तो पिता को हुआ शक

नकदी व ज्वेलरी गायब होने पर परिजनों ने घर में नजर रखनी शुरू की. इस दौरान छात्रा की गतिविधि पर पिता को शक हुआ तो उन्होंने भरोसे में लेकर उससे पूछताछ की. किशोरी ने सारी बात बता दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो और रुपये वसूलने की धारा में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपी गौरव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.