हेमंत शर्मा, रायपुर। कहते हैं न सब्र की सीमा होती है, और जब सीमा टूट जाए तो फिर… ऐसा ही कुछ राजधानी से लगभग 350 किमी दूर दंतेवाड़ा से बीमार कैदी को लेकर अंबेडकर अस्पताल पहुंचे जेल प्रहरी शत्रुघन राव के साथ हुआ. उपचार के नाम पर घंटों घुमाए जाने से उसका सब्र का बांध टूट गया और अस्पताल के टेक्नीशियन को तमाचा जड़ दिया.

जेल प्रहरी की मार से गुस्साए डॉक्टरों ने तुरंत अंबेडकर अस्पताल पुलिस चौकी का घेराव कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची मौदहापारा थाना पुलिस जेल प्रहरी को हिरासत में लेकर थाना पहुंची. इधर अस्पताल के कर्मचारियों ने भी काम बंद कर कार्रवाई की मांग को लेकर डीन कार्यालय के सामने डट गए.

घटनाक्रम के बाद रायपुर पुलिस की अस्पताल प्रबंधन के बीच बैठक हुई, जिसमें डीन डॉ. विष्णुदत्त के साथ एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले, कोतवाली सीएसपी अंजनेय वाष्णेय सहित पुलिस और अस्पताल के लोग मौजूद रहे. बैठक में जेल प्रहरी पर एफआईआर दर्ज करने के साथ अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से चार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात करने का निर्णय लिया गया.

घटनाक्रम को लेकर डॉ अमन अग्रवाल ने बताया कि मैं अस्पताल में सिटी स्कैन के कांउटर पर अपनी ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान जेल प्रहरी आया और शुरू से ही बद्तमीजी करने लगा. उसने मेरे से पूछा कि काम कब होगा. वह बोलने लगा कि मेरा काम करके दो नहीं तो मैं पहले एक बार प्यार से बात करता हूं, फिर मार से बात करता हूं. उसके बाद मैंने कुछ नहीं बोला. एचओडी से भी वह बद्तमीजी करने लगा. हमारी मांग है कि उस पर एफआईआर दर्ज हो.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IE3u6nAkgd4[/embedyt]

एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि मेकाहारा में दंतेवाड़ा जेल से किसी आरोपी को जेल प्रहरी लेकर आया था. जेल प्रहरी ने वहां काम कर रहे डॉक्टरों से बद्तमीजी कर मारपीट की गई है. इसमें आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. इन्होंने सुरक्षा की मांग की है कि बल बढ़ाया जाए तो हम 4 जवान तत्काल बढ़ा रहे हैं.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5Zsp98IhrXA[/embedyt]

वहीं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ विष्णुदत्त ने कहा कि डॉक्टरों के साथ इस तरह मारपीट होगी तो परेशानी आ जायेगी. काम करने में दिक्कत आएगी. यहां पर जो दो पुलिसवाले पोस्टेड है, जो बचाव नहीं कर पाए. उनको भी हटाने की बात की गई है.