दिल्ली। कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बेहद हल्के फुल्के अंदाज में कोरोना को लेकर अपना दर्द साझा किया।

राजधानी मेंं एक किताब के विमोचन समारोह में अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस ने बड़ी अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि जब से यह महामारी आई है तब से उन्होंने अपनी पत्नी को ‘किस’ तक नहीं किया है। अब्दुल्ला की इस बात ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। फारूक अब्दुल्ला पहले भी हल्के फुल्के अंदाज में गंभीर और बड़ी बातें कहते रहे हैं।

कश्मीर के दिग्गज नेता ने कहा कि हालात ये है कि कोरोना के चलते कोई भी हाथ मिलाने या गले लगने तक से डरता है। अब्दुल्ला ने कहा, यहां तक कि मैं अपनी पत्नी का चुंबन तक नहीं ले सकता। गले लगने का तो सवाल ही नहीं है जबकि दिल ऐसा करना चाहता है। मैं बिलकुल सही कह रहा हूं। उनकी इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंसने लगे। दरअसल, फारूक अब्दुल्ला की इस चुटीली टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। उन्होंने एक किताब के विमोचन के मौके पर यह बातें कही।