रायपुर. घोड़े पर चढ़कर टिक-टिक दौड़ते सरदार गब्बर सिंह निकले और गरजते हुए पूछा- अरे वो सांभा ! पहले हम हीरे-मोती लूटते थे. अब चलो गलियों का कचरा लूटेंगे. ऐसे ही कुछ रोचक संवाद सुनकर गली-मोहल्ले के लोगों को शोले फिल्म की यादें ताजा हो गई. वैसे भी इस दुनिया में भूलने लायक कोई बात नहीं है तो वो है, गब्बर सिंह का किरदार और उसका डॉयलॉग. स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश भर में नुक्कड़-नाटक और भी अन्य तमाम रोचक तरीकों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में ‘मोर स्वच्छ रायपुर’ अभियान के तहत आज अब्दुल रऊफ वार्ड के पार्षद एजाज ढेबर के नेतृत्व में शोले के किरदारों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया और सफाई अभियान चलाया. स्वच्छता रैली नगर निगम मुख्यालय से टिकरापारा तक निकाली गई. शोले के किरदारों के बीच छोटा भीम ने भी लोगों को सफाई की प्रेरणा दी. डाकू गब्बर सिंह ने उनके साथियों को कचरा लूटने की नसीहत दी. मोहल्लेवासियों में मनोरंजन के साथ सफाई की प्रेरणा के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई. लोगों ने इस रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
घोड़े पर चढ़कर गब्बर सिंह ने और भी कई खुबसूरत संवाद किया. जरा उन संवादों पर और चर्चा कर लेते हैं. गब्बर फिर गरजते हुए पूछते हैं- अरे वो सांभा ! कचरा फेंकने पर निगम ने कितना जुर्माना लगा रखा है रे ! उधर से सांभा कहता है – केवल 5000 रूपये सरदार. साथ ही गब्बर मोहल्ले वासियों को चेतावनी देते हुए कहता है कि सावधान ! अब कहीं दूर-दूर तक भी कचरा दिखा तो निगम आ जायेगा. इस रैली ने लोगों को जमकर हंसाया और खूब सफाई करना भी सीखाया.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0CiXYtDCbAE[/embedyt]