सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत दुप्पी में आज हाथी ने एक शख्स को बुरी तरह से कुचल कर मार दिया. लगभग 15 दिनों से दो हाथी क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं. लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे. आज हाथियों ने एक शख्स को कुचल कर मार दिया. ऐसे में इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.


बता दें कि, गांव के करीब स्थित जंगल में ग्रामीण गया हुआ था, तभी उसका हाथी से सामना हो गया. इस दौरान हाथी ने कुचलकर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीण की मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं ग्रामीण भी भयभीत हैं. मृतक के शव को अभी तक गांव में नहीं लाया गया है, क्योंकि दोनों हाथी शव के आसपास ही घूम रहे हैं.