दिलीप साहू, बेमेतरा/नवागढ़। दिवाली की रात जुआरियों का शौक शबाब पर था. बाकायदा टेंट लगाकर अलग-अलग फड़ों में जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते 236 जुआरियों को पकड़ा, जिनसे करीबन दो लाख रुपए नगद जब्त किए.

यह भी पढ़ें : पुलिस स्मृति दिवस परेड 2025 LIVE: शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, राज्यपाल डेका के साथ मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल…

पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहीं एसडीओपी कौशल्या साहू ने बताया कि सोमवार शाम को सूचना मिली कि मुंगेली-नवागढ़ रोड पर विनोद साहू के ईंट भट्टा के पास जुआ खेला जा रहा है.

इस पर की गई कार्रवाई में 22 अलग-अलग फड़ों में जुआ खेलते हुए 236 लोगों को पकड़ा गया है. फड़ से 51 हजार रुपए और जुआरियों के पास से एक लाख 43 हजार 548 रुपए जब्त किया गया है. इस तरह से कुल एक लाख 94 हजार 988 रुपए के साथ ताश के पत्तों के अलावा मोबाइल और बाइक को जब्त किया गया है.