मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर में 4 जगहों पर जुए के फड़ पर छापेमार कार्रवाई की है. 84 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. 10 कार और करीब 20 बाइक पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने लगभग 2 करोड़ का जुआ पकड़ा है. आईजी के आदेश पर मंडला और बालाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है. शहर भर के कई अमीर और प्रतिष्ठित लोगों के अलावा कई बिजनेसमैन भी पकड़ाए हैं.

पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि भारी मात्रा में रकम और कई लोगों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और चारों तरफ से घेराबंदी की गई. नैनपुर नगर से बाहर जाने वाली हर सड़क पर नजर रखी गई. पूरी घेराबंदी के बाद जुआ फाड़ पर छापा मारा गया.

हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: कोर्ट ने जिसे उम्रकैद की सजा सुनाई, उसे HC ने किया बरी, 10 साल 6 महीने सजा काट कर बाहर आएगा शख्स

इस कार्रवाई के दौरान 84 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई. करीब 10 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए, जिनमें से 2-3 एसयूवी मॉडल वाहन भी जब्त किए गए. अभी कैश की गिनती की जा रही है. नकद रकम और जब्त वाहनों की कीमत मिलाकर इस तरह कुल रकम करीब 2 करोड़ है. पुलिस अधीक्षक सकलेचा ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ अभी भी जारी है.

वंदे भारत में आग, रेलवे बोर्ड करेगा बैटरी बॉक्स की जांच: बैटरी में उठी चिंगारी के बाद डेढ़ घंटे तक दौड़ी थी ट्रेन, कंपनी से भी मांगा जवाब

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus