शिवम मिश्रा, रायपुर। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले बाबा कालीचरण रायपुर पहुंचे हैं. रायपुर जिला कोर्ट में कालीचरण की आज पेशी है. CJM भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में पेशी होगी. महात्मा गांधी पर टिप्पणी के बाद कालीचरण 3 महीने रायपुर केंद्रीय जेल में बंद थे.

क्या था पूरा मामला ?
दरअसल, राजधानी रायपुर में धर्म संसद-2021 का आयोजन किया गया था. इसमें कई राज्यों से साधु संत पहुंचे हुए थे. महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण ने मंच से महात्मा गांधी को गालियां दी थी, जिससे महंत राम सुंदर दास अपशब्द कहने पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि मैं इस धर्म संसद से खुद को अलग करता हूं.

धर्म संसद में कालीचरण ने मोहनदास करमचंद गांधी पर विवादित बयान दिया था. कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए गोडसे को प्रणाम किया था. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की वजह से देश का विभाजन हुआ, गोडसे को नमस्कार है कि उन्होंने महात्मा गांधी को गोली मार दी. उनको मार डाला.

वहीं उन्होंने कहा कि इस्लाम का मकसद राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है. 1947 में हमने अपनी आंखों से देखा कि कैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर इस्लामाबाद ने कब्जा किया. मोहनदास करमचंद गांधी ने उस वक्त देश का सत्यानाश किया. कालीचरण ने अपने विवादित बोल में कहा था कि गांधी…ह…मी…थे..

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus