Bihar News: भोजपुर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में शामिल बक्सर, वाराणसी और प्रयागराज में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण जिले में भी गंगा नदी काफी तेज रफ्तार से बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे के जलस्तर पर नजर डाले, तो जिले में गंगा के जलस्तर बढ़ने का रफ्तार साढ़े 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे का रहा, जो अब तक का सबसे तीव्र गति है.

अलर्ट मोड में जिला प्रशासन 

इसी गति से बढ़ने का रफ्तार जारी रहा, तो एक से दो दिनों में गंगा बड़हरा में डेंजर लेवल पार करने के बाद तबाही मचाना शुरू कर देगी. गंगा के जलस्तर में अचानक तीव्र गति से बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गया है. स्थिति का आकलन करने के लिए डीएम तनय सुल्तानिया ने एडीएम डॉ. शशि शेखर को मौके पर भेजा था.

5 दिनों के रिकॉर्ड पर नजर 

गंगा नदी के पिछले 5 दिनों के रिकॉर्ड पर नजर डाले, तो 10 जुलाई को जहां 36 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ते हुए 49.86 मीटर पर पहुंचा था, वह 11 जुलाई को 32 सेंटीमीटर बढ़ते हुए 50.22 पर पहुंच गया. 12 जुलाई को 50.50 पर और 13 जुलाई को जलस्तर 50.65 मीटर पर पहुंच गया. 

गंगा नदी का रौंद्र रूप

इसके बाद गंगा ने अपना रौंद्र रूप अपनाते हुए पिछले 24 घंटे में सोमवार की सुबह 6 बजे तक 51. 14 मीटर पर जलस्तर पहुंचा दिया था. इस दौरान 49 सेमी पानी बढ़ा. इसके बाद मंगलवार की सुबह गंगा का जलस्तर पूरे 52 मीटर पर पहुंच गया. इस प्रकार पिछले 24 घंटे में 86 सेमी पानी बढ़ा, जो लगभग 3.58 प्रति घंटे की रफ्तार रहा.

महज 83 सेंटीमीटर नीचे

दूसरी तरफ, राहत की बात यह है कि मंगलवार के दिन में बढ़ाने की रफ्तार काम रही और मंगलवार की देर शाम जलस्तर लगभग 52.25 मीटर पर जा पहुंचा है. इस तरह से दिन में नदी की रफ्तार लगभग दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रही. अब जिले में गंगा नदी डेंजर लेवल 53.08 से महज 83 सेंटीमीटर नीचे रह गई है.

ये भी पढ़े- Bihar News: हैवानियत की सारी हदें पार! नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, फिर…