प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जनपद में शनिवार को एक गैंगरेप का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. आरोपी 24 घंटे के भीतर पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए. मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर फतनपुर थाना प्रभारी अनिल पांडेय को निलंबित कर दिया. साथ ही एसपी ने प्रभारी एसओ के खिलाफ एफआईआई दर्ज करने के लिए निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध, हिंदू संगठनों ने फेंकी स्याही और दिखाए काले झंडे

दरअसल, बीते नंवबर महीने में गैंगरेप के मामले में फतनपुर थाने में जितेंद्र समेत चार आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें से एक आरोपी जितेंद्र फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. बीते रोज फतनपुर एसओ अनिल पांडेय ने शनिवार को थाने इलाके से गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. जहां कोर्ट में पहुंचने पर पुलिसकर्मियों द्वारा आरोपी का कागजात पर अंगूठा लगवाने के दौरान पुलिस कर्मियों से हाथ छुड़ाकर भाग निकला.

इसे भी पढ़ें- झुग्गी झोपड़ी में आग लगने से हुआ बड़ा हादसा, 2 बच्चों की मौत, 4 लोग झुलसे

मिली जानकारी के मुताबिक रेपिस्ट आरोपी का पुलिसकर्मियों ने पीछा भी किया. लेकिन वह भागने में सफल हो गया. आरोपी के भागने के सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में आरोपी को पकड़ने के लिए नगर कोतवाली पुलिस और फतनपुर पुलिस ने शहर में कांबिंग भी किया, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका है. मामला प्रतापगढ़ के न्यायलय परिसर का है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने मदनी के बयान का किया समर्थन, कहा- सबसे पहले भगवान बुद्ध का बौद्ध धर्म आया

आरोपी के फरार होने की जानकारी पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को पता चलने पर नाराजगी जताई. एसपी ने बताया कि मामले में प्रभारी एसओ को निलंबित कर दिया गया है. एसओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिया गया है. साथ ही मामले की जांच के लिए सीओ रानीगंज को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- सामाजिक कुरीतियों की वजह से जब नहीं मिला बुजुर्ग महिला के शव को कांधा तब मिसाल बनी वर्दी, पूरे रीति-रिवाज के साथ किया अंतिम संस्कार…