अमृतसर। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब पुलिस ने अब तक का सबसे बड़ा और कड़ा एक्शन लिया है। श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने गोल्डी बराड़ के माता-पिता को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जबरन वसूली (फिरौती) के एक पुराने मामले में की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़ के पिता शमशेर सिंह और माता प्रीतपाल कौर को पुलिस ने अमृतसर में एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है। ये दोनों श्री मुक्तसर साਹਿब के आदेश नगर (कोटकपूरा रोड) के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 3 दिसंबर 2024 को श्री मुक्तसर साहिब के थाना सदर में दर्ज एक एफआईआर (नंबर 157) के सिलसिले में हुई है। इस मामले की शिकायत शिक्षा विभाग में 33 साल से कार्यरत एक सरकारी कर्मचारी ने की है उसका आरोप है कि नवंबर 2024 में उसे एक इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी।

फोन करने वाले ने खुद को बंबीहा ग्रुप से जुड़ा बताकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(4), 351(1) और 351(3) के तहत केस दर्ज किया था।
- ‘अरे इधर आवा ना भाई’, जब भरे मंच पर CM नीतीश ने लगाई सम्राट चौधरी की क्लास, समर्थन की परीक्षा में फेल हुए डिप्टी सीएम!
- इम्पोर्टेड लग्जरी कारें, फ्रेंच वाइन-बीयर, चॉकलेट, पास्ता… भारत-यूरोपीय संघ में ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील के बाद ये चीजें होंगी सस्ती, देखें पूरी लिस्ट
- पश्चिम बंगाल के दो गोदामों में लगी है भीषण आग… 24 घंटे बाद भी नहीं बुझी, मौतों की संख्या 16 तक पहुँचने की आशंका
- IIT Delhi में ‘जाति और नस्ल’ पर कॉन्फ्रेंस विवाद, प्रशासन ने मामले की जांच के दिए आदेश
- ‘वीबी जी राम जी’ के जरिए गरीबी मुक्त गांव, स्वावलंबी गांव बनाने का संकल्प कर रहे पूरा- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान


