लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार बेहल सख्त है। जिसके चलते ये माफिया उत्तर प्रदेश के भीतर कदम रखने से डर रहा है।
अब मऊ के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के लिए जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11 जनवरी को होगी। वहीं इस दौरान मुख्तार और पंजाब सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस का तामीला कराने गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात दो सब इंस्पेक्टर को चंडीगढ़ एवं पंजाब की रोपण जेल भेजा गया है। जहां जाकर वह माफिया सरगना को ये नोटिस रिसीव कराएंगे।
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने की काफी दिनों से तैयारी उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है। मुख्तार से जुड़े कई मामले यूपी में चल रहे हैं। इसे लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने वाद दाखिल किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में 11 जनवरी को सुनवाई की तिथि तय की है। माफिया मुख्तार अंसारी को डर है कि यूपी में योगी सरकार उसका इनकाउंटर करवा सकती है। इसलिए वह यूपी आने से लगातार बच रहा है।