हेमंत शर्मा, इंदौर। शराब व्यवसायी पर गोली चलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर सतीश भाऊ सहित 2 आरोपी ने विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

मामला सोमवार का है। विजय नगर थाना क्षेत्र में सिंडिकेट के आफिस में बैठक चल रही थी उस दौरान आरोपियो ने अर्जुन ठाकुर पर गोली चलाई थी। घटना के बाद अर्जुन ठाकुर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पुलिस ने कल घायल के बयान दर्ज किए थे।

आरोपियों को बचा रही पुलिस – घायल

घायल अर्जुन ठाकुर का आरोप है कि पुलिस दो आरोपियों को बचा रही है। एफआईआर में पुलिस ने दो आरोपियों के नाम नहीं लिखे हैं, जिसमें एके सिंह और चिंटू भाटिया शामिल है। इन्होंने ही मीटिंग के लिए सिंडिकेट के ऑफिस पर अर्जुन ठाकुर को बुलाया था और अर्जुन ठाकुर का आरोप है कि पुलिस इन दोनों आरोपियों को बचाने में लगी है।

बताया जा रहा है कि सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर पर कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर सतीश भाऊ के एनकाउंटर करने के फिराक में थी। एनकाउंटर के डर से उसने चिंटू ठाकुर के साथ मिलकर विजयनगर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। हालांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

सीसीटीवी से रख रहा था नजर

जानकारी के मुताबिक आरोपी गैंगस्टर पुलिस के डर की वजह से जगह-जगह भागा-भागा फिर रहा था। आरोपी जहां भी छुप रहा था वहां घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अपने मोबाइल से वहां से गुजरने वाले लोगों पर नजर रख रहा था।

इसे भी पढ़ें ः नगर निगम के अफसर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा